ECB clears rumour on rescheduling India vs England Test Series for IPL 2021| Oneindia Sports

2021-05-21 73

An England and Wales Cricket Board spokesperson has said that Board of Control for Cricket in India has not requested to change Test series schedule to accommodate the postponed IPL 2021. British media had reported about BCCI's proposal to England and Wales Cricket Board to advance the start of the 5-match Test series from August to end of July in a bid to accommodate a window for the remainder of the Indian Premier League in September.

कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि BCCI ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया था. कि टेस्ट सीरिज को एक हफ्ते करा दें ताकि सितम्बर के महीने में IPL 2021 के लिए बढ़िया और पर्याप्त स्लॉट मिल जाए. चूँकि, England में ही इस बार बाकी के बचे मुकाबले को कराने को लेकर बातें चल रही है. ब्रिटिश मीडिया की इस रिपोर्ट के बाद India में भी आईपीएल को लेकर खूब बातें होने लगी. ऐसा लगा कि कहीं England पांच मैचों की टेस्ट सीरिज को घटाकर चार न कर दें. अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था. पर अब इन अफवाहों पर England Cricket Board की तरफ से बयान जारी किया गया है. और लताड़ा भी है.

#ECB #England #BCCI